वेलिंग्टन: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 21 फरवरी से वेलिंग्टन में होने जा रही है. इस सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी वेलिंग्टन में स्थित इंडिया हाउस पहुंचे.
भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं. रवि शास्त्री ने लिखा, 'इंडिया हाउस हमेशा ऐसा लगता है जैसे हम अपने घर में ही हैं.'
इडिया हाउस पहुंचने पर कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'यहां आकर काफी अच्छा लगा. हमे यहां बुलाने का हाई कमिश्नर का बहुत-बहुत शुक्रिया क्योंकि जब हम अपने देश से दूर जाते हैं तो इंडिया हाउस ही ऐसी जगह होती है जहां हमें अपने घर जैसा महसूस होता है. कीवी टीम अपने सौम्य स्वभाव के लिए जानी जाती है इसलिए में केन विलियमस के साथ मैच के दौरान बाउंड्री लाइन पर बैठा था जहां हमने क्रिकेट की नहीं बल्कि जिंदगी की बाते की थी.'