दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsBAN: पहले टी-20 में ये हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन, टीम में ये होगा नया चेहरा - पंत

भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टी-20 में ये हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन. शिवम दुबे को मिल सकता है मौका.

INDvsBAN

By

Published : Nov 3, 2019, 1:38 PM IST

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मैच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. अगले विश्व कप के देखते हुए टीम में युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. इन खिलाड़ियों को टीम पूरी तरह से आजमाना चाहती है और इसके लिए जरूरी है कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाएं.

देखिए वीडियो

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि वो पिच के हिसाब से पहले टी-20 में टीम उतारेंगे. हम आपको बताते है कि भारत कौन से ग्यारह खिलाड़ियों के साथ पहले टी-20 में उतर सकता है.

रोहित और शिखर करेंगे ओपनिंग

रोहित और शिखर

भारत की अनुभवी सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन एक बार फिर ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. शिखर अपनी लय वापस पाना चाहेंगे.

केएल राहुल कर सकते है नंबर 3 पर बल्लेबाजी

केएल राहुल

विराट की जगह नंबर 3 पर केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए एक अच्छे विकल्प है. उनके पास क्लासिक शॉट्स है. वे जरुरत पड़ने पर आक्रामक बल्लेबाजी भी कर सकते है.

अय्यर और पंत संभालेंगे मध्यक्रम की जिम्मेदारी

पंत और अय्यर

अय्यर और पंत जैसे युवा खिलाड़ियों पर भारतीय टीम के मध्यक्रम की जिम्मेदारी होगी.अय्यर पिछले कुछ मैचो में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर चुके है. वही पंत की बात करे तो उन्होंने पिछले कुछ समय में टीम के लिए कोई बड़ी पारी नहीं खेली है. इस मैच में पंत अपनी फॉर्म तलाशने की कोशिश करेंगे.

शिवम दुबे कर सकते है डेब्यू

शिवम दुबे

इस मैच में शिवम दुबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर सकते है. कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैच से पहले संकेत दिया कि शिवम को इस मैच में मौका मिल सकता है.

क्रुणाल पंड्या ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे

क्रुणाल पंड्या

क्रुणाल पंड्या ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे. वे टीम के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से उपयोगी साबित हो सकते है. स्पिन में क्रुणाल पंड्या बल्लेबाजों पर नकेल कसने का काम करेंगे.

सुंदर और चाहल संभालेंगे स्पिन की जिम्मेदारी

चाहल

भारतीय टीम इस मैच में तीन स्पिनरों के साथ मैदान में उतर सकती है. चाहल ने काफी समय बाद टी-20 टीम में वापसी की हैं. वहीं सुंदर भी पिछले कुछ समय से भारतीय टी-20 टीम का हिस्सा है.

चाहर और खलील पर होगा तेज गेंदबाजी का दारोमदार

चाहर और खलील

इस मैच में युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर और खलील अहमद को मौका दिया जा सकता है. दीपक ने भुवनेश्वर कुमार की अनुपस्थिति में अच्छा प्रदर्शन किया. इन्हें भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभव नहीं हो लेकिन पिछले मैचों में चाहर ने दिखाया कि वे बड़ी टीमों के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं.

भारत की संभावित टीम

भारत-रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, कृणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, खलील अहमद, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल.

ABOUT THE AUTHOR

...view details