नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मैच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. अगले विश्व कप के देखते हुए टीम में युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. इन खिलाड़ियों को टीम पूरी तरह से आजमाना चाहती है और इसके लिए जरूरी है कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाएं.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि वो पिच के हिसाब से पहले टी-20 में टीम उतारेंगे. हम आपको बताते है कि भारत कौन से ग्यारह खिलाड़ियों के साथ पहले टी-20 में उतर सकता है.
रोहित और शिखर करेंगे ओपनिंग
भारत की अनुभवी सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन एक बार फिर ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. शिखर अपनी लय वापस पाना चाहेंगे.
केएल राहुल कर सकते है नंबर 3 पर बल्लेबाजी
विराट की जगह नंबर 3 पर केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए एक अच्छे विकल्प है. उनके पास क्लासिक शॉट्स है. वे जरुरत पड़ने पर आक्रामक बल्लेबाजी भी कर सकते है.
अय्यर और पंत संभालेंगे मध्यक्रम की जिम्मेदारी
अय्यर और पंत जैसे युवा खिलाड़ियों पर भारतीय टीम के मध्यक्रम की जिम्मेदारी होगी.अय्यर पिछले कुछ मैचो में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर चुके है. वही पंत की बात करे तो उन्होंने पिछले कुछ समय में टीम के लिए कोई बड़ी पारी नहीं खेली है. इस मैच में पंत अपनी फॉर्म तलाशने की कोशिश करेंगे.
शिवम दुबे कर सकते है डेब्यू