दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Video: कल से शुरू होगा रांची टेस्ट, भारतीय टीम नेट्स पर बहा रही पसीना - टेस्ट सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार से रांची में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए कमर कस ली है. उसके लिए उन्होंने नेट्स पर जम कर पसीना भी बहाया है.

INDIA

By

Published : Oct 18, 2019, 12:49 PM IST

रांची :भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 19 सितंबर यानी कल से शुरू हो जाएगा. ये सीरीज फिलहाल 2-0 से भारत के पक्ष में है, भारत ने अजेय बढ़त बना ली है. ऐसे में एक ओर जहां टीम इंडिया 3-0 साउथ अफ्रीका का सूपड़ा साफ करना चाहेगी वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका भारत से अपनी लगातार दो मैचों में हार का बदला लेने की फिराक में होगी.

टीम इंडिया अब ऐसे में पूरी तैयारियों में जुटी है. वे नेट्स पर खूब पसीना बहा रही है. रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारतीय क्रिकेटर्स प्रैक्टिस करते पाए गए थे. इसकी तस्वीर बीसीसीआई ने ट्विटर पर पोस्ट की है. साथ ही उन्होंने ऋद्धिमान साहा की फील्डिंग का एक वीडियो और ईशांत शर्मा की गेंदबाजी करते हुए वीडियो भी पोस्ट की है.

यह भी पढ़ें- Champions League : इस फुटबॉल क्लब के फैंस पर लगा बैन, बीते मैच में की थी तोड़फोड़

वहीं, मैच से पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि भारत के खिलाफ रिवर्स स्विंग और स्पिन मुख्य भूमिका अदा करेंगे. उन्होंने पत्रकारों से कहा,"ये बहुत जरूरी है कि आप जितनी तैयरी कर सकें, कर लें. और जितना कठिन बना सकें, बना लें. मुझे लगता है कि विकेट स्पिन करेगा, मैंने पिच देखी तब पता चला कि वो सूखी और सख्त है. इसलिए मुझे लगता है कि भारत के खिलाफ रिवर्स स्विंग और स्पिन मुख्य भूमिका अदा करेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details