सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शमी को मिला तोहफा, बिजनेस क्लास में करेंगे हवाई यात्रा - बिजनेस क्लास
भारतीय टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों के लिए एक नया नियम बनाया है. इसके तहत शमी को बिजनेस क्लास टिकट में यात्रा करने का अधिकार मिल चुका है.
शमी
हैदराबाद: टीम इंडिया ने अपने खिलाड़ियों के लिए एक नया नियम बनाया है. जो भी क्रिकेटर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा, उसे फ्लाइट की बिजनेस क्लास टिकट के लिए अपग्रेड किया जायेगा. इस नियम के तहत भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बिजनेस क्लास टिकट में यात्रा करने का अधिकार मिल चुका है.
विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट हासिल किए थे. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए बिजनेस क्लास टिकट का अधिकार दिया गया है.