दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय टीम ने कुश्ती जैसी ड्रिल की, जडेजा का फिटनेस परीक्षण हुआ - Steve Smith

तेज गेंदबाज टी नटराजन और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की अंतिम एकादश में जगह बनाने के प्रबल दावेदार लोकेश राहुल ने नेट पर लंबा समय बिताया जबकि ऋषभ पंत ने भी पसीना बहाया.

भारतीय टीम
भारतीय टीम

By

Published : Dec 24, 2020, 10:19 PM IST

मेलबर्न: भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को कुश्ती के मुकाबले की तरह की ड्रिल में हिस्सा लिया जिसमें दो खिलाड़ी एक दूसरे को पछाड़ने का प्रयास कर रहे थे.

भारत के स्ट्रैंथ एवं अनुकूलन कोच न्यूजीलैंड के निक वेब अतीत में कुछ ड्रिल लागू कर चुके हैं और इसमें कुश्ती की तरह की स्ट्रैंथ ट्रेनिंग भी शामिल है. अतीत में हालांकि खिलाड़ियों को कभी इस तरह की ड्रिल करते हुए नहीं देखा गया.

इस गतिविधि का एक उद्देश्य खिलाड़ियों को कड़े संघर्ष के लिए तैयार करना है. इसमें रग्बी जैसे ट्रेनिंग सत्र की झलक दिखी.

पता चला है कि इन सत्रों के आयोजन का मुख्य कारण खिलाड़ियों को नियमित ट्रेनिंग सत्र से कुछ अलग हटकर ट्रेनिंग कराना था.

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ट्रेनिंग सत्र के लिए सबसे पहले नेट पर पहुंचे और उन्होंने फिटनेस परीक्षण में हिस्सा लिया. जडेजा इस दौरान बल्ला हाथ में लेकर विकेटों के बीच दौड़े. यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर 26 दिसंबर से दूसरा टेस्ट खेला जाना है.

भारत की ओर से 49 टेस्ट में 213 विकेट चटकाने के अलावा 1869 रन बनाने वाले जडेजा पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के दौरान सिर में गेंद लगने और पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण अंतिम दो टी20 मैचों और पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे.

तेज गेंदबाज टी नटराजन ने नेट पर गेंदबाजी करते हुए प्रभावित किया और कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को लगातार छकाने में सफल रहे.

शार्दुल ठाकुर

भुवनेश्वर कुमार क्रिकेट से 6 महीने के लिए रहेंगे दूर, IPL से ही होगी वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की अंतिम एकादश में जगह बनाने के प्रबल दावेदार लोकेश राहुल ने नेट पर लंबा समय बिताया जबकि ऋषभ पंत ने भी पसीना बहाया.

वॉर्म अप के बाद जब खिलाड़ी नेट अभ्यास में व्यस्त थे तब मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरूण और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ के थिंक टैंक को अभ्यास के नोट्स की अदला-बदली करते हुए देखा गया.

उन्होंने रहाणे के साथ लंबी चर्चा की जो विराट कोहली की गैरमौजूदगी में बाकी बचे तीन टेस्ट में टीम की अगुआई करेंगे. कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौट गए हैं.

शास्त्री को राहुल के नेट सत्र के बाद उनसे बात करते देखा गया. खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ ने भी नेट पर चाइमामैन गेंदबाज कुलदीप यादव जैसे गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी अभ्यास किया.

जसप्रीत बुमराह

मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के मार्गदर्शन में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसे ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाजों ने भी एमसीजी पर नेट सत्र में हिस्सा लिया. श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर सुरज रणदीव उन्हें गेंदबाजी कर रहे थे.

एडीलेड में पहले दिन-रात्रि टेस्ट में आठ विकेट की हार के बाद भारतीय टीम चार मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पीछे चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details