नई दिल्ली: अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को पांच फरवरी से इंग्लैंड के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है. चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की नवनियुक्त सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति ने इंग्लैंड के साथ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए मंगलवार को भारतीय टीम का चयन किया.
ईशांत चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा सके थे. उन्हें यह चोट आईपीएल में लगी थी और इसके बाद वह बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन में थे.
ईशांत के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्चिन की भी इंग्लैंड के साथ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई है. ये दोनों क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे.
ब्रिस्बेन टेस्ट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत पर दी बधाई