दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय स्पिनर्स को ऑस्ट्रेलिया में होगी परेशानी : पॉन्टिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिग का मानना है कि भारतीय स्पिनर्स को ऑस्ट्रेलिया में लय कायम रखने में मुश्किल होगी.

ponting
ponting

By

Published : Dec 3, 2019, 4:25 PM IST

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने भारतीय तेज आक्रमण की तारीफ की लेकिन साथ ही कहा कि भारतीय स्पिनरों को ऑस्ट्रेलिया में परेशानी पेश आएगी.

उन्होंने कहा कि सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के आक्रमण का पलड़ा भारी होगा. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा जैसे तेज गेंदबाजों के दम पर भारत टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा है. तीनों ने पिछले सत्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई थी.

उमेश यादव
44 साल के पॉन्टिंग ने कहा कि भारत के पास भले ही मजबूत गेंदबाजी आक्रमण हो , लेकिन उसके स्पिनर ऑस्ट्रेलिया में लय कायम नहीं रख सकेंगे.

ये भी पढ़े- टेलर का तूफानी रिकॉर्ड, 35 की उम्र में न्यूजीलैंड के लिए बनाए सबसे तेजी से 7000 टेस्ट रन

उन्होंने कहा, 'भारत के गेंदबाज शानदार हैं. बुमराह और शमी पिछले कुछ साल से अच्छा खेल रहे हैं. उमेश यादव और इशांत शर्मा को मिलाकर भारत का तेज आक्रमण अच्छा है.'

रविंद्र जडेजा
उन्होंने कहा, 'इनके साथ स्पिनर अश्विन और जडेजा को जोड़ दें तो भारत का आक्रमण अच्छा दिखता है लेकिन उसके स्पिनरों को ऑस्ट्रेलिया में दिक्कत आएगी. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय स्पिनरों की तुलना में नाथन लॉयन का रेकॉर्ड बेहतर है.' पॉन्टिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी में विविधता है जिससे वह दूसरी टीमों से बेहतर साबित होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details