हैदराबाद : आज हमारा देश 73वां स्वतंत्रता दिवस बना रहा है. इस खास मौका पर भारत के तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी. एक तरफ जहां भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर ने कविता लिखी तो वहीं दूसरो तरफ बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें टीम के सभी सदस्य स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते नजर आए.
इस वीडियो में विराट कोहली के अलावा उपकप्तान रोहित शर्मा, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, खलील अहमद और रवि शास्त्री दिखाई दे रहे हैं.
आइए जानते हैं कि इस खास मौके पर किस खिलाड़ी ने क्या लिखा-
सचिन तेंडुलकर
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंडुलकर ने लिखा- 'दुनिया भर के सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. 72 वर्षों में हमने जो भी हासिल किया है, उस पर हमें गर्व है. बच्चों के बचपन को विकसित करने से हम अपने राष्ट्र को स्वस्थ, धनी और आने वाली पीढ़ियों के लिए खुश रख सकते हैं.'
गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने भी शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'मेरे लहू से भीगकर भी, ये मिट्टी रहनी चाहिए; मैं रहूं या न रहूं, मेरा देश रहना चाहिए. 73वें स्वतंत्रता दिवस पर हम अपने देश की प्रगति और शांति की कामना करते हैं. आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! जय हिंद.
वीरेंदर सहवाग
पूर्व दिग्गज ओपनर बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने पोस्ट किया, 'दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है, सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है. जय हिंद.!'
युवराज सिंह