दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खिलाड़ियो ने इस अंदाज में दी बधाइयां - गौतम गंभीर विराट कोहली  रोहित शर्मा खलील अहमद श्रेयस अय्यर

73वां स्वतंत्रता दिवस पर भारत के तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी.

independence day

By

Published : Aug 15, 2019, 4:55 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 2:48 AM IST

हैदराबाद : आज हमारा देश 73वां स्वतंत्रता दिवस बना रहा है. इस खास मौका पर भारत के तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी. एक तरफ जहां भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर ने कविता लिखी तो वहीं दूसरो तरफ बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें टीम के सभी सदस्य स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते नजर आए.
इस वीडियो में विराट कोहली के अलावा उपकप्तान रोहित शर्मा, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, खलील अहमद और रवि शास्त्री दिखाई दे रहे हैं.

आइए जानते हैं कि इस खास मौके पर किस खिलाड़ी ने क्या लिखा-
सचिन तेंडुलकर
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंडुलकर ने लिखा- 'दुनिया भर के सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. 72 वर्षों में हमने जो भी हासिल किया है, उस पर हमें गर्व है. बच्चों के बचपन को विकसित करने से हम अपने राष्ट्र को स्वस्थ, धनी और आने वाली पीढ़ियों के लिए खुश रख सकते हैं.'

सचिन तेंडुलकर का ट्वीट

गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने भी शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'मेरे लहू से भीगकर भी, ये मिट्टी रहनी चाहिए; मैं रहूं या न रहूं, मेरा देश रहना चाहिए. 73वें स्वतंत्रता दिवस पर हम अपने देश की प्रगति और शांति की कामना करते हैं. आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! जय हिंद.

गौतम गंभीर का ट्वीट

वीरेंदर सहवाग

पूर्व दिग्गज ओपनर बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने पोस्ट किया, 'दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है, सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है. जय हिंद.!'

वीरेंदर सहवाग का ट्वीट

युवराज सिंह

दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'इस स्वतंत्रता दिवस हम सब मिलकर बेहतर स्वास्थ्य सेवा, समान अवसर और सभी के लिए शिक्षा के साथ अपने देश के निर्माण का संकल्प लें. जय हिंद.'

युवराज सिंह का ट्वीट

गीता फोगाट

महिला पहलवान गीता फोगाट ने लिखा, ' सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं जय हिंद, जय भारत...! उन्होंने इस ट्वीट के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह तिरंगे को सैल्यूट करते दिख रही हैं.'

गीता फोगाट का ट्वीट

साक्षी मलिक

रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल विजेता साक्षी मलिक ने इस मौके पर एक कविता लिखा. उन्होंने ट्वीट किया- आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं, तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है! वन्देमातरम !! स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो!!

साक्षी मलिक का ट्वीट

रोहित शर्मा ने भी ट्वीट कर सभी को बधाई दी.

रोहित शर्मा का ट्वीट

विराट कोहली

विराट कोहली का ट्वीट

भारतीय कप्तान ने भी इस मौके पर ट्वीट करते हुए लिखा, सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. आइए हमारे देश की प्रगति की दिशा में मिलकर काम करें और अपने सपनों का भारत बनाएं. जय हिंद.

Last Updated : Sep 27, 2019, 2:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details