गुवाहटी: भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. दोनों टीमों के खिलाड़ी पहले टी-20 के लिए यहां पहुंच चुके है. भारतीय टीम ने शक्रवार को जमकर अभ्यास किया.
लगभग चार महीने के बाद टीम में वापसी कर रहे टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी जमकर पसीना बहाया. इसी के साथ ऋषभ पंत समेत कई भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस करते नजर आए.
बुमराह का स्टंप्स पर सटीक निशाना
भारतीय टीम के अभ्यास के दौरान जसप्रीत बुमराह की बॉलिंग प्रैक्टिस का वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है. इसमें बुमराह यॉर्कर लैंथ गेंद डालते हैं और रबर के स्टंप्स पर सटीक निशाना लगाते हैं. उनकी फेंकी गई गेंद से लगकर स्टंप्स काफी दूर जाकर गिरते हैं. इसके साथ कैप्शन में लिखा है, 'क्या कोई इस दृश्य को याद कर रहा था? जसप्रीत बुमराह की ओर से फेंकी गई यह गेंद कैसी लगी?'
आपको बता दे भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैच खेले जाएंगे. सीरीज का दूसरा टी-20 इंदौर और तीसरा टी-20 पुणे में खेला जाएगा.