दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पिच क्यूरेटरों ने खोली IPL की खराब प्लानिंग की पोल! - Indian pitch curator news

एक क्यूरेटर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, "मैंने जो सुना है वो हो नहीं रहा है. वहां सीमित पिचें ही हैं- एक जगह तीन ज्यादा से ज्यादा, जिनका उपयोग किया जाता है."

Indian pitch curators on IPL's pitch planing
Indian pitch curators on IPL's pitch planing

By

Published : Oct 15, 2020, 3:30 PM IST

नई दिल्ली:IPL-13 में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 3 स्पिनर उतारे थे. इनमें से दो ने तीन अहम विकेट ले चेन्नई की जीत में अहम योगदान दिया था.

चेन्नई की अंतिम-11 में 3 स्पिनर- रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला और कर्ण शर्मा का नाम शामिल किया जाना ये संकेत है कि स्पिनर और धीमी गति के गेंदबाज आगे जाकर टूर्नामेंट में अहम रोल निभाने वाले हैं.

मैच के बाद हैदराबाद के गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन ने कहा था, "स्पिनर आगे जाकर अहम रोल निभाएंगे. विकेट टूट गई हैं. तीन पिचें (मैदान) है, इसलिए वो टूटेंगी."

UAE का स्टेडियम

चेन्नई और हैदराबाद का मैच लीग के दूसरे हाफ का पहला मैच था. अभी तक पहले हाफ में तेज गेंदबाजों का बोलबाला देखा गया था. सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों गेंदबाजों की सूची में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के युजवेंद्र चहल इकलौते स्पिनर हैं.

लेकिन चीजें बदल सकती हैं क्योंकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बीती रात हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पच पर IPL इतिहास की 3 सबसे तेज गेंदें फेंकी थीं.

तीन मैदान होने के चलते पिचों को टूटना आम बात है और ऐसे में दूसरी पिचों को रोटेट करना एक अहम चीज साबित हो सकता है.

भारत के कुछ पिच क्यूरेटरों ने एक मीडिया हाउस से कहा कि पिचें स्पिनरों की मददगार होंगी और इसका कारण सीमित मैदान और मौसम ही नहीं है लेकिन मैच ठीक से प्लान नहीं हैं ये भी कारण हैं.

शुरुआत में लगा था कि BCCI ने टूर्नामेंट अच्छे से प्लान किया है. उन्होंने शारजाह में सिर्फ 10 मैच रखे हैं. इस मैदान पर सिर्फ तीन पिच हैं. इसलिए उन पर ज्यादा दबाव नहीं होगा. अबू धाबी और दुबई में ज्यादा मैच खेले जाने हैं और यहां रोटेशन के लिए ज्यादा पिचें हैं.

एक क्यूरेटर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, "मैंने जो सुना है वो हो नहीं रहा है. वहां सीमित पिचें ही हैं- एक जगह तीन ज्यादा से ज्यादा, जिनका उपयोग किया जाता है."

दुबई में 24 मैच होने हैं जबकि अबू धाबी में 20.

उन्होंने कहा, "अच्छा यही था कि उन्हें एक ही मैदान पर लगातार मैच नहीं रखने चाहिए थे."

पिचें रोटेट की जाएं या नहीं लेकिन एक ही मैदान पर लगातार मैच होते आ रहे हैं. उदाहरण के तौर पर बुधवार को दुबई में राजस्थान और दिल्ली का मैच खेला गया. इसी मैदान पर मंगलवार को ही चेन्नई और हैदराबाद का मैच खेला गया था. इस तरह के कुछ और उदाहरण हैं.

ये समस्या इसलिए हो रही है क्योंकि कोविड-19 के कारण संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में IPL खेला जा रहा है और जहां मैदान कम हैं. अगर ये लीग भारत में ही होती तो आठ मैदानों पर मैच खेले जाते.

जब रोटेशन के बारे में पूछा गया तो BCCI की पिचों और मैदान समिति के अध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि चीजें तब मुश्किल हो जाती हैं जब सीमित मैदान हों.

दलजीत ने कहा, "मुझे लगता है कि इस साल IPL हो इसके लिए BCCI ने अच्छा काम किया है. उन्होंने ये बात सुनिश्चित की है कि क्रिकेटरों का जीवनयापन चलता रहे और बाकी लोग भी प्रभावित नहीं हों. ऐसी स्थिति में हालांकि ये अच्छा होता कि वो भारतीय क्यूरेटर भी साथ में ले जाते जिन्हें इतने बड़े टूर्नामेंट्स आयोजित करने का अनुभव हो."

उन्होंने कहा, "इसमें तकनीक और विज्ञान शामिल है जिसे वो समझते हैं."

ये हैरानी वाली बात है कि BCCI ने बाकी विभागों के अधिकारी तो UAE भेजे लेकिन एक भी क्यूरेटर नहीं ले गई.

पिछली बार 2014 में जब UAE में IPL हुआ था तो पी. आर. विश्वनाथन क्यूरेटर वहां गए थे. उस समय वहां सिर्फ 20 मैच खेले गए थे.

राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बुधवार को पिच देखते ही कह दिया था कि ये सूखी है.

पिचें टूटती हैं या नहीं या स्पिनरों की अहमियत बढ़ती है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details