सिडनी :भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मंगलवार को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच से बाहर हो गए हैं. ये मैच ब्रिसबेन के गाबा में 15 जनवरी से होने वाला है. बुमराह एब्डॉमिनल स्ट्रेन के कारण सीरीज से बाहर हुए हैं.
टीम इंडिया के मुख्य पेसर को सिडनी टेस्ट के दौरान एब्डॉमिनल स्ट्रेन के जूझना पड़ा था. उनका स्कैन किया गया और रिपोर्ट्स में स्ट्रेन की शिकायत आई और टीम इंडिया के मैनेजमेंट से फैसला किया है कि क्योंकि उनकी इंजरी और न बढ़े इसलिए उनको बाहर कर दिया है.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, "जसप्रीत बुमराह को सिडनी में फील्डिंग के दौरान एब्डॉमिनल स्ट्रेन की शिकायत हुई. वो ब्रिसबेन टेस्ट से बाहर रहेंगे लेकिन इंग्लैंड सीरीज तक हो सकता है वो वापस आ जाएं."
वहीं, टीम मैनेजमेंट के अन्य सूत्र ने ये भी कहा है कि जसप्रीत बुमराह अगर 50 प्रतिशत फिट होंगे फिर भी खेलेंगे.