दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ब्रिसबेन टेस्ट से जसप्रीत बुमराह हुए बाहर, जानिए वजह - Jasprit Bumrah latest news

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, "जसप्रीत बुमराह को सिडनी में फील्डिंग के दौरान एब्डॉमिनल स्ट्रेन की शिकायत हुई. वो ब्रिसबेन टेस्ट से बाहर रहेंगे लेकिन इंग्लैंड सीरीज तक हो सकता है वो वापस आ जाएं."

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

By

Published : Jan 12, 2021, 9:34 AM IST

Updated : Jan 12, 2021, 4:06 PM IST

सिडनी :भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मंगलवार को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच से बाहर हो गए हैं. ये मैच ब्रिसबेन के गाबा में 15 जनवरी से होने वाला है. बुमराह एब्डॉमिनल स्ट्रेन के कारण सीरीज से बाहर हुए हैं.

देखिए वीडियो

टीम इंडिया के मुख्य पेसर को सिडनी टेस्ट के दौरान एब्डॉमिनल स्ट्रेन के जूझना पड़ा था. उनका स्कैन किया गया और रिपोर्ट्स में स्ट्रेन की शिकायत आई और टीम इंडिया के मैनेजमेंट से फैसला किया है कि क्योंकि उनकी इंजरी और न बढ़े इसलिए उनको बाहर कर दिया है.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, "जसप्रीत बुमराह को सिडनी में फील्डिंग के दौरान एब्डॉमिनल स्ट्रेन की शिकायत हुई. वो ब्रिसबेन टेस्ट से बाहर रहेंगे लेकिन इंग्लैंड सीरीज तक हो सकता है वो वापस आ जाएं."

वहीं, टीम मैनेजमेंट के अन्य सूत्र ने ये भी कहा है कि जसप्रीत बुमराह अगर 50 प्रतिशत फिट होंगे फिर भी खेलेंगे.

उन्होंने बोला है कि अभी तीन दिन वे आराम कर सकते हैं, अगर उनको इंग्लैंड सीरीज से बाहर होने पड़े फिर भी वे मैदान पर जरूर उतरेंगे.

जसप्रीत बुमराह की जगह इन दो खिलाड़ियों में किसी एक को मिल सकता है मौका

सूत्र ने कहा, "इसके लिए शरीर से ऊपर दिमाग को रखिए. तीन दिन का समय आराम करने के लिए काफी है और वे गाबा में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए तैयार हो सकते हैं. अगर वो 50 प्रतिशत भी फिट होंगे तब भी वो मैच खेलेंगे. हम ये सीरीज 2-1 से जीतना चाहते हैं."

यह भी पढ़ें- क्रिज पर स्मिथ की हरकत को देख सहवाग ने भी ली चुटकी कहा, खाया पिया कुछ नहीं, ग्लास तोड़ा बारह आना

कहा जा रहा है कि मोहम्मद सिराज टीम में पेस अटैक की कमान संभालेंगे. उनके साथ नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन ब्रिसबेन में नजर आएंगे.

Last Updated : Jan 12, 2021, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details