दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर का टेस्ट खेलने का सपना हुआ पूरा

भारतीय मूल के साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर सेनुरान मुथुस्वामी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का सपना भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पूरा हो गया है.

idnia

By

Published : Oct 2, 2019, 4:58 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 9:47 PM IST

विशाखापट्टनम : हरफनमौला खिलाड़ी सेनुरान मुथुस्वामी का साउथ अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का सपना बुधवार को पूरा हो गया और उन्हें इस बात की दोहरी खुशी है कि उन्हें ये मौका अपने मूल देश भारत के खिलाफ मिला.

उनका परिवार हालांकि कई पीढ़ी पहले तमिलनाडु से साउथ अफ्रीका चला गया था लेकिन डरबन में रहने वाला 25 साल का ये क्रिकेटर भारत को अच्छी तरह जनता है.

सेनुरान मुथुस्वामी
उन्होंने पिछले साल साउथ अफ्रीका ए टीम के साथ भारत का दौरा किया था. उनका जन्म और परवरिश साउथ अफ्रीका में हुई लेकिन मुथुस्वामी का मानना है कि उनका परिवार किसी साउथ भारतीय परिवार की तरह है.अपने पदार्पण टेस्ट से पहले मुथुस्वामी ने कहा, 'हम मूलत: चेन्नई से हैं. मेरे परिवार के लोग अब भी नागापत्तनम में है.मेरी कई पीढ़िया साउथ अफ्रीका में है लेकिन भारत से हमारा जुड़ाव है और हमारी संस्कृति भारत की तरह ही है'.

ये भी पढ़े- INDvsSA: बारिश के कारण पहले दिन का खेल समय से पहले समाप्त

उन्होंने कहा, 'मेरे माता-पिता को जब मेरे चयन के बारे में पता चला तो वे काफी खुश थे और भारत के खिलाफ मेरे पदार्पण ने इसे और खास बना दिया.'

भारत से जुड़ाव के बारे में पूछे जाने पर मुथुस्वामी ने कहा, 'मैं डरबन में योग करता हूं. साउथ अफ्रीका में डरबन में ही सबसे ज्यादा भारतीय आबादी है. हम नियमित तौर पर मंदिर जाते हैं और मेरे परिवार में कई लोग तमिल में बात भी करते हैं. दुर्भाग्य से मैं नहीं बोल पाता हूं लेकिन मैं भी धीरे-धीरे बोलना सीख रहा हूं.'

मुथुस्वामी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 32.72 की औसत से 3403 रन बनाने के साथ 28.65 की औसत से 129 विकेट भी लिए हैं. उन्होंने कहा कि ए टीम के साथ भारत का दौरा और बेंगलुरु स्थित क्रिकेट अकादमी में समय बिता कर उन्होंने खुद को उपमहाद्वीप के हालात के मुताबिक तैयार किया है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details