दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व कप में तैयारी में जुटी रोड्रिग्ज, बल्ले की रफ्तार बढाने पर कर रही हैं मेहनत - जेमिमा रोड्रिग्ज news

जेम्मिाह रोड्रिगेज को उम्मीद है कि उनकी टीम इस बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचेगी.

Jemimah Rodrigues
Jemimah Rodrigues

By

Published : Jan 22, 2020, 5:34 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 12:24 AM IST

दुबई: दमखम की कमी को पूरा करने के लिए भारत की सलामी बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज अपने बल्ले की रफ्तार बढाने पर मेहनत कर रही है ताकि महिला टी20 विश्व कप में बड़े शॉट लगा सके.

अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप से पहले उनका लक्ष्य बैकफुट पर अपनी बल्लेबाजी को बेहतर करना भी है.

जेमिमा रोड्रिग्ज

उन्होंने कहा, 'मैं अपने बैकफुट पर काम कर रही हूं और अपने बल्ले की रफ्तार बढाने की भी कोशिश कर रही हूं. आप मेरी कद काठी देखकर अनुमान लगा सकते हैं कि मेरे भीतर छक्के लगाने की ताकत नहीं है लेकिन मैं इस पर काम कर रही हूं.'

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2018 में पदार्पण करने के बाद से वे लगातार अच्छा प्रदर्शन करती आई हैं.

जेमिमा रोड्रिग्ज

भारतीय टीम 21 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से सिडनी में पहला मैच खेलेगी. रोड्रिग्ज ने कहा कि उनकी टीम को मेजबान के खिलाफ मानसिक रूप से मजबूत होना पड़ेगा. उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. वे उसी तरह की टीम है और मेरी पसंदीदा भी. ये कौशल से ज्यादा दिमाग का मुकाबला है.'

जेम्मिाह रोड्रिगेज का बैटिंग स्टैट्स

विश्व कप से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ 31 जनवरी से त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में अच्छी तादाद में दर्शकों के आने की उम्मीद है.

रोड्रिग्ज ने कहा, 'हम जहां भी जाते हैं, भारतीय समर्थकों और प्रशंसकों के रहते घर से दूर महसूस नहीं होता. उम्मीद है कि वहां भी ऐसा ही होगा.'

महिला टी20 विश्व कप

साथ ही जेमिमा रोड्रिग्ज ने उम्मीद जताई है कि भारतीय टीम आईसीसी टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेगी. उनको यकीन है कि टीम फाइनल तक का सफर तय करेगी और विजेता बनने की दावदेरी पेश करेगी.

आपको बता दें कि 19 साल की युवा बल्लेबाज रोड्रिग्ज ने भारत के लिए कुल 34 टी20 और 16 वनडे मुकाबले खेले हैं. रोड्रिग्ज ने 34 टी20 में कुल 763 रन बनाए हैं जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं. जबकि खेले गए 16 एकदिवसीय में 372 रन बनाए है.

Last Updated : Feb 18, 2020, 12:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details