नई दिल्ली : तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में अपने उत्तर प्रदेश के घर में अभ्यास करने का एक वीडियो पोस्ट किया था. उन्होंने रविवार को एक और वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो जिम में हैं. शमी ने ट्विटर पर वीडियो के साथ लिखा, ''वर्क हार्ड (कड़ी मेहनत करो).''
अभ्यास करने की फोटो सोशल मीडिया पर डाली
कोरोनावायरस के कारण मार्च के मध्य से क्रिकेट बंद है और इसी कारण लगे लॉकडाउन के चलते खिलाड़ी अपने घरों में कैद थे. सरकार ने हाल ही में लॉकडाउन में रियायतें दी हैं और इसी कारण खिलाड़ी धीरे-धीरे अभ्यास पर लौट रहे हैं. शमी के अलावा चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा ने भी अपने अभ्यास करने की फोटो सोशल मीडिया पर डाली थीं.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी
इसले पहले एक मीडिया एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि महानगरों में रहने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटरों की तुलना में वो बेहतर स्थिति में हैं और साहसपुर में अपने पैतृक घर के खुले आंगन में अभ्यास करते रहे हैं. उन्होंने घर के भीतर ही एक छोटा क्रिकेट मैदान बना रखा है.
उन्हें फायदा मिलेगा
उन्होंने कहा, "इसे दो तरीके से देख सकते हैं. भारतीय टीम का कार्यक्रम हमेशा व्यस्त रहता है और इस ब्रेक से थके हुए शरीर को आराम का समय मिला."
शमी ने कहा, "एक तरफ आपको शारीरिक फायदा हुआ और आप अधिक फिट तथा मजबूत हो गए लेकिन लंबे समय तक नहीं खेलने से लय चली जाती है. यही फर्क है. फायदे और नुकसान तो इस पर निर्भर है कि आप अपने शरीर की देखभाल कैसे कर रहे हैं." भारत के लिए 49 टेस्ट में 180 विकेट ले चुके इस गेंदबाज ने कहा कि बीसीसीआई जब भी शिविर शुरू करेगा, उन्हें फायदा मिलेगा.