सिडनी :ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद एक भारतीय फैन ने ऑस्ट्रेलियाई महिला फैन को प्रपोज किया. ऑस्ट्रेलिया की महिला फैन ने भारतीय पुरुष फैन को 'हां' कर दी और अंगूठी पहन ली. इस खूबसूरत लम्हें का वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि ये तब हुआ जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने आई और वे सामने रखे गए 390 रनों का लक्ष्य का पीछा करने लगी.
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब कोई फैन अपने प्रेमी/प्रेमिका को बीच मैच में स्टेडियम में प्रपोज कर रहा हो. मैच की बात करें तो भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 390 रनों का लक्ष्य रखा.
यह भी पढ़ें- दूसरे ODI में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए वॉर्नर, होगा स्कैन
इसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (28) और शिखर धवन (30) ज्यादा देर क्रीज पर नहीं बिता सके. फिर विराट कोहली ने भी काफी हद को स्कोरबोर्ड चलाया. उन्होंने 87 गेंदों का सामना कर 89 रन बनाए. उनकी इस पारी में सात चौके और दो छक्के शामिल थे.