सिडनी :भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट ड्रॉ कर दिया. ये ऐतिहासिक ड्रॉ रहा जो इतिहास के पन्नों पर छपेगा. रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी की नाबाद पारियों ने टीम को ये ड्रॉ दिलाया.
Video ऐतिहासिक ड्रॉ खेलने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम का कैसा था माहौल... यहां देखिए - ind vs aus
बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें साफ नजर आ रहा है कि मैच के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा था.
इस ड्रॉ के बाद बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें साफ नजर आ रहा है कि मैच के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा था. सोमवार को ये वीडियो अपलोड हुआ है जिसमें अश्विन और विहारी को कोच रवि शास्त्री ने बधाई दी. कप्तान अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत भी उस वीडियो दिखे.
भारतीय टीम ने भले ही ये मैच ड्रॉ किया लेकिन ये टीम के लिए जीत से कम नहीं है. एससीजी पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को बेहतरीन प्रदर्शन कर मैच ड्रॉ करा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 407 रनों का लक्ष्य दिया था. मैच के आखिरी दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पांच विकेट खोकर 334 रन बनाए. दिन का खेल खत्म होने में एक ओवर का खेल बचा था. दोनों टीमों ने आपसी सहमति से इसे न खेलने का फैसला किया.