हैदराबाद: पुलवामा में हुए घातक आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर बड़ी कार्रवाई की है. इस हमले के बाद भारत में आम लोगों के साथ साथ खिलाड़ियों ने भी इस कार्रवाई के बाद अपने रियेक्शन दिए हैं.
सर्जिकल स्ट्राइक-2 पर वीरू के बेबाक बोल ! कहा- सुधर जाओ वरना सुधार देंगे - वीरू
पुलवामा में हुए घातक आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर बड़ी कार्रवाई की है. वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर लिखा,'लड़कों ने बहुत अच्छा किया.'
![सर्जिकल स्ट्राइक-2 पर वीरू के बेबाक बोल ! कहा- सुधर जाओ वरना सुधार देंगे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2555180-501-65e9be39-4ebb-44ca-a636-da95bf337d37.jpg)
विरेंदर सहवाग
Conclusion: