दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने कारगिल दिवस पर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी - kargil diwas

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने आज शहीदों के लिए खास ट्वीट्स किए हैं.

KARGIL

By

Published : Jul 26, 2019, 8:47 PM IST

नई दिल्ली :मौजूदा और पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने शुक्रवार को कारगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने पर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. भारतीय सेना ने जुलाई 1999 में कारगिल युद्ध में पाकिस्तान की सेना को धूल चटाई थी और तब से ये दिन 'कारगिल वियज दिवस' के रूप में बनाया जाता है.

भारत के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया, "आपने हमारे लिए जो बलिदान दिया है उसे हम कभी नहीं भूलेंगे. सम्मान, प्रेम, सैल्यूट. जय हिन्द."सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्वीट किया, "मैं अपनी भारतीय सेना के शहीदों के बलिदानों और कारगिल युद्ध में दिखाए गए साहस को नहीं भूलूंगा. जय हिन्द."
पूर्व क्रिकेट और अब भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने लिखा, "मैं कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. भारत माता की जय."
इसके अलावा वीवीएस लक्ष्मण और मोहम्मद कैफ ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details