त्रिनिदाद: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक कायरन पोलार्ड जितना अच्छा खेलते हैं उतनी ही अच्छी होस्टिंग भी करते हैं. वे भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ वक्त बिताते नजर आए. शिखर धवन, नवदीप सैनी, श्रेयस अय्यर, खलील अहमद, ऋद्धिमान साहा और मयंक अग्रवाल उनके साथ थे.
आपको बता दें कि टीम इंडिया तीन मौचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हैं. इस सीरीज के दो मैच हो चुके हैं, पहला मैच बारिश में धुल गया था और दूसरा मैच टीम इंडिया जीत गई थी. अब तीसरा मैच तय करेगा कि टीम इंडिया की जीत होगी या सीरीज ड्रॉ होगी.
तीसरे वनडे से पहले मौज में दिखे भारतीय खिलाड़ी, पोलार्ड संग की आउटिंग - POLLARD
शिखर धवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं. धवन और टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी कायरन पोलर्ड के साथ आउटिंग करते दिखे.
![तीसरे वनडे से पहले मौज में दिखे भारतीय खिलाड़ी, पोलार्ड संग की आउटिंग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4120756-648-4120756-1565672936660.jpg)
DHAWAN
यह भी पढ़ें- विराट के कारण फैंस ने किया आईसीसी को ट्रोल, ICC को बताया 'इंडियन क्रिकेट काउंसिल'
14 अगस्त को टीम इंडिया और विंडीज को सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेलना है. दूसरे मैच में टीम इंडिया ने विंडीज को 59 रनों से हराया था और इस मैच में विराट कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर और भुवनेश्वर कुमार स्टार पर्फॉर्मर रहे थे.
Last Updated : Sep 26, 2019, 8:25 PM IST