हैदराबाद : भारतीय क्रिकेटर राहुल शर्मा के पिता का कोविड-19 से जंग हारने के बाद निधन हो गया. आपको बता दें कि राहुल देश के शानदार लेग स्पिनर्स में से एक रहे हैं लेकिन उनके करियर में काफी उतार-चढ़ाव आए. साल 2012 में वो एक रेव पार्टी में ड्रग्स के मामले में पकड़े गए थे और वे इस मामले में हुए टेस्ट में पॉजिटिव भी आए थे. उस समय मुंबई पुलिस ने पुष्टि की थी कि राहुल और साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर वेन पार्नेल गिरफ्तार हुए थे.
उस समय के कप्तान सौरव गांगुली ने राहुल का काफी साथ दिया था और उनके साथ खड़े रहे थे. उन्होंने इस गलती को 'अंजाने में हुई गलती' करार दी थी और कहा था कि उनको टीम इंडिया से हटाना नहीं चाहिए. 2012 में उन्होंने पहली बार भारतीय जर्सी पहनी थी और 2014 में उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच दिल्ली के लिए खेला था.
उन्होंने आईपीएल 2021 के लिए हुई नीलामी में 50 लाख के बेस प्राइज के साथ अपना नाम दिया था लेकिन किसी फ्रेंचाइजी ने उनको खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. इन सब के बाद अब उनके पिता का निधन हो गया जिसके बाद उन्होंने एक भावुक पोस्ट लिखा और वादा किया कि वो भारतीय टीम में वापसी करेंगे.