दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ब्रिस्बेन में भारत की जीत ने बढ़ाया देश का गौरव : सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम को ब्रिस्बेन टेस्ट में जीत पर बधाई दी. ऑस्ट्रेलिया 1988 के बाद से ब्रिस्बेन में कभी टेस्ट मैच नहीं हारा था.

Congress interim President Sonia Gandhi, Team India
Congress interim President Sonia Gandhi, Team India

By

Published : Jan 20, 2021, 3:20 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 3:34 PM IST

नई दिल्ली: सोनिया गांधी ने कहा कि इतनी सारी बाधाओं के बावजूद टीम के प्रदर्शन ने पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को लिखे एक पत्र में सोनिया गांधी ने कहा, करोड़ों भारतीयों की तरह, मैं ब्रिस्बेन में अपनी शानदार और ऐतिहासिक जीत पर गर्व महसूस कर रही हूं और आपका ये प्रदर्शन इतनी सारी बाधाओं के बावजूद है. इससे दुनिया में भारत का गौरव बढ़ा है, और टीम इंडिया के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्श्न पूरी दुनिया में सुर्खियों में है.

कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि भारतीय टीम ने अनुशासन, शारीरिक और मानसिक दम और अनुकरणीय टीम भावना का भी प्रदर्शन किया है, जिसके चलते ये जीत हुई - और यही गुण भविष्य में टीम को और जीत दिलाएंगे.

उन्होंने कहा, ब्रिस्बेन में भारतीय टीम का प्रदर्शन, जहां ऑस्ट्रेलिया ने 30 वर्षों से कभी भी टेस्ट मैच नहीं गंवाया था, जिस ताकत से आप में से सभी ने नस्लीय दुर्व्यवहार का सामना करते हुए किया, उसने आपको प्रशंसा और सम्मान तो दिलाया ही है, बल्कि इस जीत ने पूरे देश में खुशी और आशा का भी संचार किया, जिसकी महामारी के कठिन दौर में सख्त जरूरत थी.

ये भी पढ़ें- Watch: पुजारा, सुंदर, सिराज के परिवार ने मनाया ऐतिहासिक जीत का जश्न

ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में सीरीज का पहला टेस्ट मैच जीता था. गुलाबी गेंद से खेले गए मैच में भारत की पूरी टीम दूसरी पारी में 36 के कुल स्कोर पर ढेर हो गई थी. उसके बाद रहाणे की अगुवाई में टीम ने मेलबर्न में शानदार वापसी की और बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच जीता. तीसरा टेस्ट सिडनी में ड्रा पर समाप्त हुआ था.

Last Updated : Jan 20, 2021, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details