धर्मशालाः भारत-साउथ अफ्रीका मैच को लेकर जहां एचपीसीए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. भारतीय टीम ने मंगलवार दोपहर बाद एचपीसीए पहुंचकर अपना प्रैक्टिस सेशन शुरू किया. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदों का सामना किया तो. वहीं काफी समय बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे शिखर धवन ने भी नेट प्रैक्टिस की.
इस प्रैक्टिस सेशन में भारतीय क्रिकेट टीम के कई सदस्य मौजूद नहीं थे. पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत ओर रविन्द्र जडेजा ने प्रैक्टिस सेशन में भाग नहीं लिया.
आपको बता दे कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 12 मार्च को होने वाले एक दिवसीय मैच में हिस्सा लेने के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की टीम मंगलवार को ही धर्मशाला पहुंची.
वहीं, एयरपोर्ट पहुंचने पर एचपीसीए के पदाधिकारियों ने दोनों टीमों का जोरदार स्वागत किया. भारतीय टीम के स्वागत के लिए जहां लोगों की भीड़ लगी रहती थी, लेकिन इस बार कम ही लोग कोरोना वायरस के चलते नजर आए. खिलाड़ी भी प्रशंसकों से दूरी बनाते ही दिखे. युवा गेंदबाज युजवेंद्र चहल मास्क पहनकर दिखाई दिए.
साउथ अफ्रीका टूर ऑफ इंडिया
12 मार्च को धर्मशाला में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने जा रहे वन-डे को लेकर एचपीसीए प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं, एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि इस मैच को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सभी कमेटियां काम मे जुटी हुई हैं. सचिव ने कहा कि 11 मार्च को दोनों टीमें अलग-अलग सेशन में आकर अभ्यास करेगी और 12 मार्च को क्रिकेट मैच खेला जाएगा.
इस सीरीज का दूसरा मैच इकाना स्टेडियम लखनऊ में होगा और सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा.