ऑकलैंड : भारतीय क्रिकेट टीम दो महीने के लिए न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत छोड़ चुकी है. अब वे ऑकलैंड में हैं और उनको न्यूजीलैंड के 24 जनवरी से सीरीज खेलनी है. आपको बता दें कि इस सफर की तस्वीर विराट कोहली ने शेयर की है. वे सिंगापुर होते हुए ऑकलैंड पहुंचे हैं. आपको बता दें कि कोहली द्वारा शेयर की सेल्फी में कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर और ठाकुर हैं.
श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे गौरतलब है कि भारतीय टीम के लिए ये दौरा काफी अहम है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत ये टीम इंडिया का काफी अहम दौरा माना जा रहा है, भारत ने अबतक खेले गए सभी टेस्ट मैच जीते हैं. आपको बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत पांच मैचों की टी20 सीरीज के साथ होगी. इसके पहले दो मैच ऑकलैंड में ही खेले जाएंगे.आइए नजर डालते हैं भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दौरे का फुल शेड्यूल- यहां पढ़ें शेड्यूल-
टी20 सीरीज
24 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टी20 (ऑकलैंड)
26 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टी20 (ऑकलैंड)
29 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा टी20 (हेमिल्टन)
31 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, चौथा टी20 (वेलिंग्टन)
2 फरवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, पांचवां टी20 (मॉन्गनुई)
वनडे सीरीज
5 फरवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला वनडे (हेमिल्टन)
8 फरवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा वनडे (ऑकलैंड)
11 फरवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा वनडे (मॉन्गनुई)
टेस्ट सीरीज
21 से 25 फरवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टेस्ट (वेलिंग्टन)
29 फरवरी से 4 मार्च, भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरी टेस्ट (क्राइस्टचर्च)
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम-विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।