दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कप्तान को छोड़कर लगभग सभी भारतीय खिलाड़ी पहुंचे गुवाहाटी, देखें VIDEO - भारतीय क्रिकेट टीम

श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत समेत सात अन्य खिलाड़ी गुवाहाटी पहुंच चुके हैं. टीम को पांच जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलना है.

INDIAN CRICKET TEAM
INDIAN CRICKET TEAM

By

Published : Jan 3, 2020, 2:28 PM IST

गुवाहाटी : भारतीय क्रिकेट टीम को पांच जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलना है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के आधे से ज्यादा खिलाड़ी गुवाहाटी पहुंच चुके हैं. हालांकि विराट कोहली शाम तक गुवाहाटी पहुंचेंगे लेकिन उनके अलावा कई स्टार खिलाड़ी गुवाहाटी पहुंच गए हैं जिनमें श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत भी शामिल हैं.

देखिए वीडियो
गौरतलब है कि तीन जनवरी की सुबह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन और वॉशिंगटन सुंदर पहुंचे थे. फिर दोपहर तक मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे एक साथ पहुंचे और फिर ऋषभ पंत, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के साथ पहुंचे.गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बर्दोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जब खिलाड़ी उतरे तब उनके चाहनेवालों की भीड़ दिखी. एयरपोर्ट पर उनके लिए कड़ी सुरक्षा का भी प्रबंध किया गया था. एयरपोर्ट से वे होटल रेडिसन ब्लू पहुंचे, कप्तान विराट कोहली शाम को गुवाहाटी पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें- नताशा के लिए क्रुणाल ने लिखा खास पोस्ट, यूं किया परिवार में स्वागत

आपको बता दें कि श्रीलंकाई टीम गुरुवार को ही गुवाहाटी पहुंच गई थी. आज उनको नेट प्रैक्टिस करना था लेकिन मौसम खराब होने के कारण वे अभ्यास नहीं कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details