गुवाहाटी : भारतीय क्रिकेट टीम को पांच जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलना है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के आधे से ज्यादा खिलाड़ी गुवाहाटी पहुंच चुके हैं. हालांकि विराट कोहली शाम तक गुवाहाटी पहुंचेंगे लेकिन उनके अलावा कई स्टार खिलाड़ी गुवाहाटी पहुंच गए हैं जिनमें श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत भी शामिल हैं.
कप्तान को छोड़कर लगभग सभी भारतीय खिलाड़ी पहुंचे गुवाहाटी, देखें VIDEO - भारतीय क्रिकेट टीम
श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत समेत सात अन्य खिलाड़ी गुवाहाटी पहुंच चुके हैं. टीम को पांच जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलना है.
INDIAN CRICKET TEAM
यह भी पढ़ें- नताशा के लिए क्रुणाल ने लिखा खास पोस्ट, यूं किया परिवार में स्वागत
आपको बता दें कि श्रीलंकाई टीम गुरुवार को ही गुवाहाटी पहुंच गई थी. आज उनको नेट प्रैक्टिस करना था लेकिन मौसम खराब होने के कारण वे अभ्यास नहीं कर सके.