धर्मशाला : 15 सितंबर से भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इसके लिए टीम साउथ अफ्रीका तो पहले ही धर्मशाला पहुंच चुकी थी अब टीम इंडिया भी धर्मशाला पहुंच गई है.
धर्मशाला पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 15 सितंबर को प्रोटीज से होगा पहला मुकाबला
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच 15 सितंबर को धर्मशाला में होगा. जिसके लिए टीम इंडिया धर्मशाला पहुंच गई है. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के स्वागत की तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की हैं.
तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम - विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, राहुल चहर, खलील अहमद, दीपक चहर और नवदीप सैनी.
यह भी पढ़ें- Euro 2020 Qualifiers मैच के बीच क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सामने घुटने टेक पर बैठा फैन, देखें Video
तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम - क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रैसी वैन डर डसेन, टेंबा बावुमा, जूनियर दाला, जॉर्न फॉर्टुइन, बिउरन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिच नॉर्टजे, एंडिल फेलुक्वायो, ड्वेन प्रेटॉरियस, कगिसो रबाडा, तब्रेज शमसी और जॉर्ज लिंडे.