दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय क्रिकेट टीम ने साबित किया कि बॉस कौन है : अख्तर

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में मिली 2-1 की जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय क्रिकेट टीम की जमकर तारीफ की.

Shoaib Akhtar

By

Published : Nov 13, 2019, 8:11 AM IST

लाहौर : भारत ने नागपुर में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया.



भारतीय टीम ने दमदार वापसी की

ट्रॉफी के साथ भारतीय टीम के खिलाड़ी



अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "भारत ने साबित किया कि मैच में बॉस कौन है. भले ही भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मुकाबला गंवा दिया हो लेकिन उसके बाद उसने दमदार वापसी की और इसका श्रेय रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी को जाता है. रोहित प्रतिभाशाली हैं, वो जब चाहें तब रन बना सकते हैं."

लाल गेंद की तुलना में गुलाबी गेंद ज्यादा मुश्किल : रहाणे



बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबले में भारत को 30 रनों से जीत मिली थी. मेजबान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम भारत की सधी गेंदबाजी के आगे महज 144 रन ही बना पाई.

दीपक चाहर


बांग्लादेश अब साधारण टीम नहीं रह गई है

अख्तर ने कहा, "मुझे लगा था तीसरा टी-20 मुकाबला रोमांचक होगा पर भारतीय टीम बेहतर रही लेकिन बांग्लादेश के जुझारू खेल की भी तारीफ करनी होगी. बांग्लादेश अब साधारण टीम नहीं रह गई है हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि टाइगर्स किसी भी टीम से सामने अब चोक करने वाले नहीं है."

दीपक चहर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टी-20 में हैट्रिक ली. उन्होंने महज सात रन देकर छह विकेट हासिल करते हुए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया. अख्तर ने कहा, "वो एक तेज और मध्यम गति की गेंदबाजी का मिश्रण हैं. उन्होंने हैट्रिक लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details