हैदराबाद :आज क्रिकेट जगत में भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच तीन मुकाबले हुए. जहां दो मैचों में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया वहीं एक मैच टीम कीवी के खाते में गया. गौरतलब है कि इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए के बीच वनडे मैच हुआ, विराट कोहली की नेतृत्व वाली भारतीयी टीम और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच हुआ और अंडर-19 विश्व कप में भी भारत और न्यूजीलैंड के बीच लीग हुआ.
Fantastic Friday : भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए तीन मुकाबले, दो मैचों में कीवियों ने किया हार का सामना - न्यूजीलैंड ए बनाम इंडिया ए
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तीन क्रिकेट मैच खेले गए. तीन में से दो मैचों में भारत ने जीत दर्ज की और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा.
indian cricket team
न्यूजीलैंड बनाम भारत (टी-20 अंतरराष्ट्रीय)
भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को ईडन पार्क में खेले गए पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया है. टॉस जीत कर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था जिसके बाद कीवियों ने भारत को 204 रनों का लक्ष्य दिया था जो भारत ने चार विकेट खो कर ही हासिल कर लिया था.
Last Updated : Feb 18, 2020, 7:43 AM IST