हैदराबाद : 2 मैचों की टी-20 सीरीज में करारी मात के बाद टीम इंडिया अब 5 मैचों की वनडे सीरीज हाथ से नहीं जाने देगी. वनडे सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में होने वाला है. दोनों टीमें हैदराबाद पहुंच चुकी हैं और मेजबान टीम नेट्स पर जमकर पसीना भी बहा रही है.
Exclusive Video: वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया ने बहाया पसीना - एमएस धोनी
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच 2 मार्च से वनडे सीरीज शुरू होने वाली है.
दो मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच वाइजैग में खेला गया था जहां भारतीय टीम 3 विकेट से कंगारुओं से हार गई थी और दूसरा मैच बेंगलुरू में खेला गया जहां भारतीय टीम ने 7 विकेट से मैच गंवा दिया था. साथ ही सीरीज भी 0-2 से हार गई थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि वनडे सीरीज में भारतीय टीम क्या कमाल करती है.
कल हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा.
पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम -
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, एमएस धोनी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सिद्धार्थ कौल, रविंद्र जडेजा.