दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC RANKINGS : भारतीय महिला टीम दूसरे पायदान पर कायम - CRICKET RANKINGS

सोमवार को जारी हुई ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में भारतीय टीम 125 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार हैं.

IDNIA

By

Published : Oct 7, 2019, 6:45 PM IST

दुबई : भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी की ओर से सोमवार को जारी ताजा वनडे टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर कायम हैं. भारतीय टीम ने इसके साथ ही इंग्लैंड पर अपनी बढ़त भी मजबूत कर ली है. टीम के 125 अंक हैं और अब वे तीसरे नंबर पर काबिज इंग्लैंड (122) से तीन अंक आगे है.

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से 26 अंक आगे है और वे शीर्ष स्थान पर बरकरार है. वहीं, वेस्टइंडीज को पांच स्थानों का नुकसान हुआ है और इसके बावजूद वह छठे नंबर पर है और पाकिस्तान से दो अंक आगे है. पाकिस्तान सातवें नंबर पर है.

ये भी पढ़े- वाइजैग टेस्ट के दौरान पिता बने थे अजिंक्य रहाणे, मैच खत्म होते ही बेटी से मिले

टी-20 टीम रैंकिंग में पिछले साल वेस्टइंडीज में टी-20 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के ऊपर अपनी बढ़त को 10 से बढ़ाकर 14 तक कर दिया है और पहले स्थान पर है.

टी-20 टीम रैंकिंग में भारतीय महिला क्रिकेट टीम पांचवें पायदान पर कायम हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details