इंदौर: होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच को लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है दर्शक खिलाड़ियों का इंतजार करने के लिए खड़े थे क्रिकेट प्रेमियों का जोश इतना था कि वे बेसब्री से भारतीय खिलाड़ियों को देखने के लिए उत्साहित दिखे. बड़ी संख्या में फैंस भी मैच यहा अपनी टीम और खिलाड़ी को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे थे.
इंदौर टेस्ट: नन्हे फैंस भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे स्टेडियम, देखिए वीडियो - indian cricket tyeam
भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए होल्कर स्टेडियम में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मैच को देखने के लिए भारतीय टीम के फैंस भारी तादाद में स्टेडियम में पहुंचे
भारत और बांग्लादेश दोनों टीमों के क्रिकेट फैंसअपनी-अपनी टीमों का उत्साह बढ़ाने के लिए होलकर स्टेडियम पहुंचे वहीं भारतीय टीम को स्पोर्ट करने और अपने पसंदीदा खिलाड़ी की झलक पाने के लिए लिए बड़ी संख्या में नन्हे क्रिकेट फैंस भी मैदान में पहुंचे.
तीसरे दिन के टेस्ट मैच को लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है और उन्हें उम्मीद थी कि भारतीय खिलाड़ी जिस तरह का प्रदर्शन पिछले 2 दिनों से कर रहे हैं वहीं प्रदर्शन तीसरे दिन भी दिखाई देगा और भारतीय टीम ने उनकी उम्मीदों के मुताबिक ही प्रदर्शन किया और ये मैच जीत लिया.