दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, टीम कंगारू को इस मामले में पछाड़ा - राजकोट टी-20

टीम इंडिया ने गुरुवार को बांग्लादेश को हरा कर एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया. भारत टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लक्ष्य का पीछा कर सबसे ज्यादा बार जीत दर्ज करने वाली टीम बन गई है. पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था.

INDIA

By

Published : Nov 8, 2019, 4:45 PM IST

राजकोट :भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा कर राजकोट टी-20 में जीत दर्ज की. भारत की इस जीत के बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. इतना ही नहीं इस जीत के साथ भारत ने अपने नाम एक विश्व रिकॉर्ड भी कर लिया है.

भारत बनाम बांग्लादेश
राजकोट टी-20 में बांग्लादेश की धमाकेदार शुरुआत के कारण क्रिकेट फैंस को लग रहा था कि वे इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में अजेय बढ़त बना लेंगे. हालांकि ऐसा न हो सका और भारत ने टाइगर्स को मात दे दी. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ कर एक विश्व रिकॉर्ड कायम कर लिया.

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड ने चौथे टी20 में न्यूजीलैंड को 76 रनों से हराया, मलान बने प्लेयर ऑफ द मैच

आपको बता दें कि भारत टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लक्ष्य का पीछा कर सबसे ज्यादा बार जीत दर्ज करने वाली टीम बन गई है. इसी के साथ उन्होंने विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इतना ही नहीं भारत का विन पर्सेंटेज भी ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले बेहतर है. भारत ने 61 बार लक्ष्य का पीछा किया है जिसमें उन्होंने 41 बार जीत दर्ज की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 69 बार लक्ष्य का पीछा किया है और 40 बार जीत दर्ज की है. इस सूची में पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है. उन्होंने 67 बार लक्ष्य का पीछा किया जिसमें उन्होंने 36 बार जीत दर्ज की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details