दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को क्वारंटीन के दौरान अभ्यास की मिली छूट - भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा

एक क्रिकेट वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम सिडनी से ऑस्ट्रेलिया दौरे को शुरू कर सकती है और इस शहर में उन्हें क्वारंटीन के दौरान अभ्यास का मौका मिल सकता है.

AUS vs IND
AUS vs IND

By

Published : Oct 22, 2020, 6:49 AM IST

सिडनी:भारतीय टीम के अगले महीने शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी और कैनबरा सीमित ओवरों की श्रृंखला की मेजबानी की दौड़ में आगे चल रहे हैं. भारतीय टीम को पहले इस दौरे को ब्रिस्बेन से शुरू करना था लेकिन क्वींसलैंड राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी बाहर से आने वालों को 14 दिवसीय क्वारंटीन अवधि के दौरान अभ्यास की अनुमति नहीं देंगे.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा

एक क्रिकेट वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम सिडनी से इस दौरे को शुरू कर सकती है और इस शहर में उन्हें क्वारंटीन के दौरान अभ्यास का मौका मिल सकता है.

यह पता चला है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) छह सीमित ओवरों के मैचों (तीन एकदिवसीय एवं तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला) में से चार की मेजबानी करेगा. कैनबरा का मनुका ओवल बाकी दो मैचों की मेजबानी कर सकता है.

भारतीय टीम

न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) राज्य के खेल मंत्री स्टुअर्ट आयरस ने पुष्टि की कि उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से भारत के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी अपने अनिवार्य क्वारंटीन के दौरान ट्रेनिंग (अभ्यास) की अनुमति देने का अनुरोध मिला है.

रिपोर्ट के मुताबिक, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय क्रिकेट टीम के अलावा स्वदेश लौटने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के क्वारंटीन को लेकर न्यू साउथ वेल्स सरकार से संपर्क किया है."

ऑस्ट्रेलियाई टीम

उन्होंने कहा, "स्वास्थ्य और पुलिस सहित एनएसडब्ल्यू अधिकारियों द्वारा उस प्रस्ताव का आकलन किया जा रहा है. भारतीय दौरे के लिए कार्यक्रम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा निर्धारित किया जाएगा जो क्वारंटीन प्रस्ताव के हमारे आकलन को प्रभावित नहीं करेगा."

सीए और एनएसडब्ल्यू राज्य सरकार अगर किसी सहमति पर पहुंचते हैं तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बीसीसीआई के अनुमोदन के लिए एक संशोधित योजना भेजेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details