कोलकाता : भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का एक मैच खेला जा चुका है. इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराया था. इसके बाद भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. अब दोनों टीमों को कोलकाता के इडन गार्डन्स में ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट खेलना है. ये मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा. आपको बता दें कि दोनों टीमें पहली बार पिंक बॉल टेस्ट खेलने वाली हैं.
टीम इंडिया के पास दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज हैं. पिंक बॉल टेस्ट के बारे में गेंदबाजी कोच भारत अरुण ने कहा,"ये बहुत खास अनुभव है. जो गेंदबाज हमारे पास हैं वो दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज हैं. मेरा काम उनसे उनका सर्वश्रेष्ठ काम निकलवाने का है."
पिंक बॉल टेस्ट को लेकर भारत के कोच आए मीडिया के सामने, देखें Video
भारत और बांग्लादेश को 22 नवंबर को कोलकाता में पहली बार पिंक बॉल से टेस्ट मैच खेलना है. इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच से पहले देखिए बल्लेबाजी कोच और गेंदबाजी कोच ने क्या कहा.
coach
यह भी पढ़ें- Korea Masters : साइना नेहवाल ने वापस लिया नाम, श्रीकांत की होगी खिताब पर नजर
फिलहाल टीम इंडिया पिंक बॉल टेस्ट की तैयारियों में जुटी है. बांग्लादेश टीम अगर भारत को इस ऐतिहासिक मैच में हरा देती है तो ये सीरीज 1-1 से बराबर हो जाएगी और अगर भारत पिंक बॉल टेस्ट में जीत हासिल करता है तो इस सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ हो जाएगा.