मेलबर्न:भारत और श्रीलंका के बीच आईसीसी टी20 महिला विश्वकप के मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 114 रनों का लक्ष्य दिया है. श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए है.
इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. श्रीलंकाई टीम के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की लेकिन दिप्ती शर्मा ने उनको इस कोशिश में नाकाम कर दिया.
उन्होंने उमेशा थिमाशिनी को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. जिसके बाद कप्तान चमारी अट्टापट्टु ने टीम की पारी को संभाला उन्होंने 24 गेंदो पर 33 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का जड़ा.