दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला टी20 विश्वकप: श्रीलंका ने भारत को दिया 114 रनों का लक्ष्य

टी20 महिला विश्वकप के मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 114 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत के लिए राधा यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए हैं.

By

Published : Feb 29, 2020, 11:02 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 10:49 PM IST

ind vs nz
ind vs nz

मेलबर्न:भारत और श्रीलंका के बीच आईसीसी टी20 महिला विश्वकप के मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 114 रनों का लक्ष्य दिया है. श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए है.

दिप्ती शर्मा

इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. श्रीलंकाई टीम के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की लेकिन दिप्ती शर्मा ने उनको इस कोशिश में नाकाम कर दिया.

राधा यादव

उन्होंने उमेशा थिमाशिनी को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. जिसके बाद कप्तान चमारी अट्टापट्टु ने टीम की पारी को संभाला उन्होंने 24 गेंदो पर 33 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का जड़ा.

चमारी अट्टापट्टु

लेकिन राधा यादव की शानदार गेंदबाजी ने उन्हें क्रीज पर टिकने नहीं दिया और उन्हें राधा ने शिखा पांडे के हाथों कैच करा दिया.

ये भी पढ़े- क्राइस्टचर्च टेस्ट, पहला दिन: जेमिसन-साउदी के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने, 242 रनों पर टीम हुई ऑलआउट

जिसके बाद श्रीलंकाई टीम ने लगातार विकेट गवांए एक समय पर टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 75 रन था. चमारी और उमेशा के अलावा शशिकला ने 13 रन और हरशिता ने 12 रन बनाए बाकी कोई भी क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं सका.

राधा यादव का प्रदर्शन

भारत के लिए राधा यादव ने 4 विकेट चटकाए जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ ने 18 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. साथ ही दिप्ती शर्मा और शिखा पांडे ने 1-1 विकेट लिया.

Last Updated : Mar 2, 2020, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details