ऑकलैंड : ईडन पार्क में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में अच्छी शुरुआत के बाद कीवी टीम ने लगातार विकेट गवां दिए जिसके बाद टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन है. कीवी टीम के लिए अभीतक सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने बनाए है. उन्होंने 79 रनों की पारी खेली. इस वक्त मैदान पर मार्क चैपमेन 1 और रॉस टेलर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इस मैच में भारतीय टीम में बदलाव हुआ है मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है. उनकी जगह नवदीप सैनी को टीम में जगह दी गई है. साथ ही कीवी टीम में मार्क चैपमैन को मिशेल सेंटनर की जगह टीम में शामिल किया गया है.
भारत के पास सीरीज बचाने के लिए जीत ही विकल्प है जबकि कीवी टीम किसी भी कीमत पर नहीं चाहती होगी कि आखिरी मैच निर्णायक बने. सेडन पार्क में भारत ने 347 रनों का स्कोर खड़ा किया था और न्यूजीलैंड इसे हासिल भी कर लिया था. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने 1-0 की बढ़त ले ली थी.