दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsSL: भारत ने जीता टॉस, श्रीलंका करेगा पहले बल्लेबाजी - विराट कोहली

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. कुलदीप यादव को टीम में जगह मिली है.

INDvsSL
INDvsSL

By

Published : Jan 7, 2020, 6:34 PM IST

इंदौर: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. भारतीय टीम में बुमराह समते तीन तेज गेंदबाजों को टीम में जगह दी है. इसी के साथ शिवम दूबे के रुप में टीम इंडिया के पास हरफनमौला खिलाड़ी भी है.

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच रविवार को गुवाहाटी में बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था.

गुवाहाटी में सभी को इंतजार था कि जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन के वापसी देखने को मिलेगी लेकिन बारिश और गीली पिच ने इस इंतजार को इंदौर पहुंचा दिया.

भारतीय क्रिकेट टीम

पहले मैच में भी इन दोनों पर फोकस था और इस मैच में भी यह जारी रहेगा. हां एक अंतर यह आएगा कि बाकी के दो मैचों में टीमों के पास प्रयोग के विकल्प कम हो जाएंगे क्योंकि सीरीज हथियाने के लिए दोनों मैच जीतना जरूरी है. पहला मैच रद्द होने से बाकी के दोनों मैच अहम हो गए हैं

विंडीज को मात दे भारत ने लंबे ब्रेक के बाद वापसी की थी लेकिन मैच नहीं हो पाया जिससे उसे एक और हल्का ब्रेक मिल गया.अब बुमराह, धवन भी बेताब होंगे की वह अपनी लय हासिल करें. श्रीलंका से बेहतर मौका उन्हें मिल भी नहीं सकता.

इस मैदान पर अभी तक एक ही टी-20 मैच खेला गया जो इन दोनों टीमों के बीच में ही 22 दिसंबर, 2017 को खेला गया था. इस मैच में भारत ने 88 रनों से जीत हासिल की थी। उस मैच में रोहित शर्मा ने शतक जमाया था और भारत को टी-20 के अपने सर्वोच्च स्कोर 260 रनों तक पहुंचा दिया था.

इंदौर की विकेट भी बल्लेबाजों की मददगार मानी जाती है. इस सीरीज में रोहित शर्मा को आराम दिया गया है लेकिन धवन और उनके सलामी जोड़ीदार लोकेश राहुल भी बड़ा स्कोर करने का माद्दा रखते हैं. वहीं कप्तान कोहली भी किसी लिहाज से पीछे रहने वाले नहीं है.

श्रीलंका क्रिकेट टीम

श्रीलंका की उस टीम के कुछ खिलाड़ी जैसे एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला भी इस टीम में हैं. श्रीलंका की कोशिश होगी की इस मैदान पर वह नई यादें जो उसके लिए सकारात्मक हो, लेकर जाए.

टीमें

भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर.

श्रीलंका : दनुष्का गुनाथिलाका, अविष्का फर्नाडो, कुशल परेरा, ओसादा फर्नाडो, भानुका राजपक्षा, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनका, इसुरु उदाना, वानिंदु हासारांगा, लाहिरू कुमारा और लसिथ मलिंगा (कप्तान).

ABOUT THE AUTHOR

...view details