मेलबर्न: भारत और श्रीलंका के बीच जंक्शन ओवल में खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्डकप के मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से मात दी है.
ये इस टूर्नामेंट में भारत की लगातार चौथी जीत है. भारत का ये ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला था जिसमें शानदार जीत दर्ज कर भारतीय टॉप पर है.
इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. श्रीलंका के बल्लेबाज अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रहे और निर्धारित 20 ओवरों में टीम 9 विकेट के नुकसान पर 113 रन ही बना सकी.
भारतीय टीम के लिए राधा यादव ने 4 विकेट लिए राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 विकेट लिए. वहीं भारतीय टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम की सलामी विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने पारी की शुरुआत से ही बड़े-बड़े शॉट खेलना शुरु कर दिया उनके और स्मृति मंधाना के बीच 34 रनों की साझेदारी हुई.
शेफाली वर्मा बनाम श्रीलंका लेकिन मंधाना पांचवे ओवर में बड़ा शॉट खेलते हुए आउट हो गईं. उन्होंने 12 गेंदों में 17 रन बनाए. लेकिन शेफाली एक छोर से टीम की रनगति को बढ़ाती रहीं. लेकिन 10वें ओवर में शेफाली 47 रनों पर रनआउट हो गईं. लेकिन तबतक वे टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचा चुकीं थीं.
लेकिन टीम के लिए जीत के रन दिप्ती शर्मा ने बनाए और टीम को सात विकेट से जीत मिली. अब भारत को सेमीफाइनल मुकाबला 5 मार्च को खेलना है.