धोनी ने नाबाद 20 रन बनाए, वहीं विजय शंकर 14 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ा जो 2272 रन बनाकर लिस्ट में टॉप पर थे.
रोहित बने T-20 के बादशाह, भारत ने 7 विकेट से न्यूजीलैंड को दी करारी शिकस्त
ऑकलैंड: रोहित (50) और ऋषभ पंत (40*) रन के तेजतर्रार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने ये सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. भारत ने 3 विकेट खोकर 162 रन बनाए. शिखर धवन 30 रन बनाकर आउट हुए.
न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद ख़राब
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 158 रन बनाए हैं. क्रुणाल पांड्या ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम 50 रन पर ही 4 बड़े विकेट खो चुकी थी.
पिछले मैच के हीरो इस मैच में ज़ीरो
पिछले मैच के हीरों रहे टिम सेइफेर्ट 12 रन बनाकर आउट हुए. रॉस टेलर ने 42 रन वहीं कोलिन डी ग्रांडहोम ने ताबड़तोड़ 28 गेंदों में 50 रन बनाए. खलील अहमद ने 2, भुवनेश्वर और हार्दिक को 1-1 विकेट मिला.