लखनऊ: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को भारत रत्न श्री अटल विहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम के साथ जारी तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त कायम कर ली है.
मेहमान टीम ने इसी मैदान पर पहले दो मैचों में भारत को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले रखी है और अब वह तीसरा मैच भी जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी.
भारतीय टीम में मध्यम गति की गेंदबाज आयुषि सोनी पदार्पण कर रही है, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अपनी अंतिम 11 में तीन बदलाव किए है.