सूरत: मैदान गीला होने के कारण भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला तीसरा टी-20 मैच रद्द कर दिया गया. यह लगातार दूसरा मैच है, जो बारिश के कारण रद्द करना पड़ा है .
मैच शाम सात बजे शुरू होना था लेकिन बारिश के कारण मैदान काफी गीला होने के कारण अंपायरों ने ये मैच रद्द करने का फैसला किया.
सूरत में बारिश इतनी ज्यादा हुई कि मैच मे टॉस तक नहीं हो सका. हालांकि मैदानकर्मियों ने मैदान सुखाने के काफी प्रयास किए लेकिन विफल रहे.
गौरतलब है कि भारत ने पहले टी20 में यहीं दक्षिण अफ्रीका को 11 रन से हराकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना रखी है. श्रृंखला का चौथा मैच इसी मैदान पर एक अक्टूबर को खेला जाएगा.
पांच मैचों की टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज के मुकाबले वड़ोदरा में होंगे.