नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह ने सोमवार को घोषणा की कि भारतीय महिला टीम इस साल के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलेगी.
मिताली राज और उनकी टीम ने अंतिम टेस्ट मैच दिसंबर 2014 में मैसुरू में दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम के खिलाफ खेला था और छह साल के लंबे अंतराल बाद टीम पारंपरिक प्रारूप का मैच खेलेगी.
भारतीय महिला टीम कोविड-19 के कारण लगभग एक साल के ब्रेक के बाद इस समय लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला खेल रही है. इसके बाद दोनों टीमें टी20 श्रृंखला खेलेंगी.
टेस्ट मैच के दौरान इंडिया और इंग्लैंड की टीम शाह ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ट्विटर पर इसकी घोषणा की.
शाह ने ट्वीट किया, "अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि टीम इंडिया (महिला टीम) इस साल के अंत में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड की महिला टीम के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलेगी. 'वुमैन इन ब्लू' फिर से सफेद जर्सी पहनेगी."
हालांकि शाह ने टेस्ट मैच के स्थल की घोषणा नहीं की लेकिन इसके ब्रिटेन के महिला टीम के दौरे के दौरान होने की उम्मीद है जो करीबन जून या जुलाई में होगा.
महिला टीम के कोच पूर्व भारतीय आल राउंडर डब्ल्यूवी रमन हैं.