दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच 7 मार्च से शुरू होगी सीरीज!

बीसीसीआई के अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की ये सीरीज लखनऊ या कानपुर में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में हो सकती है. इस सीरीज के लिए भारत की 22 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है.

India women
India women

By

Published : Feb 23, 2021, 7:59 AM IST

नई दिल्ली :भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच आठ मैचों की पूर्व निर्धारित सीरीज के सात मार्च से खेले जाने की संभावना है जिसके साथ घरेलू टीम के लिए लगभग 12 महीने बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की वापसी होगी.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की ये सीरीज लखनऊ या कानपुर में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में हो सकती है. इस सीरीज के लिए भारत की 22 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है.

सीरीज के कार्यक्रम की अब तक घोषणा नहीं हुई है लेकिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के सूत्रों ने पुष्टि की है कि उनकी टीम इस हफ्ते भारत जाने की तैयारी में है.

सूत्र ने कहा, "कोविड परीक्षण हो चुके हैं, टीम किसी भी समय रवाना होने के लिए तैयार है."

दोनों टीमों को छह दिन के पृथकवास से गुजरना होगा जिसका मतलब है कि पहले मैच से पूर्व उन्हें ट्रेनिंग के लिए एक हफ्ते का समय मिलेगा. दक्षिण अफ्रीका की टीम हाल में खेली थी लेकिन भारत कोविड-19 महामारी के कारण पिछले साल मार्च में टी20 विश्व कप के बाद से नहीं खेला है.

मेलबर्न में फाइनल के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पिछले साल नवंबर में शारजाह में प्रदर्शनी महिला टी20 चैलेंज में हिस्सा लिया था. ये सीरीज जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में होगी जिसके कारण टीम की खिलाड़ियों को पहले मैच से कम से कम दो हफ्ते पहले एक साथ आना होगा. इसमें पृथकवास के छह दिन भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उठाया बड़ा कदम, आईपीएल के दौरान खिलाड़ी नहीं करेंगे इन चीजों का विज्ञापन

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, "मैच के लिए तैयार होना भारतीय खिलाड़ियों के लिए चुनौती होगी लेकिन सबसे महत्वपूर्ण चीज यह है कि यह सीरीज अंतत: हो रही है. खिलाड़ियों को इसकी काफी जरूरत थी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details