लखनऊ: भारत के खिलाफ पहला वनडे धमाकेदार तरीके से जीतने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे वनडे में खराब प्रदर्शन करते हुए 41 ओवर में सभी विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी. भारत की ओर से झूलन गोस्वामी ने 10 ओवर में 42 रन देते हुए चार विकेट झटके.
पिछले मैच में सलामी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन इस मैच में दोनों खिलाड़ी सस्ते में पवेलियन लौट गए. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लारा गुडॉल ने 77 गेंदों पर सर्वाधिक 49 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान साने लुस ने 36 रन का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका के केवल पांच बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे.