दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDWvsSAW: भारतीय टीम 146 रनों पर हुई ढेर - दिग्गज क्रिकेटर झुलन गोस्वमी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखरी मैच वडोदरा में खेला जा रहा है. जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 146 रनों पर ही ढेर हो गई है. हरमनप्रीत कौर ने सर्वाधिक 38 रन बनाया.

India women

By

Published : Oct 14, 2019, 12:35 PM IST

हैदराबाद : दिग्गज क्रिकेटर झुलन गोस्वमी को इस मैच की प्लेंइग इलेवन ले बाहर रखा गया है उसका काराण बेंच स्टैंथ को आजमाना भी हो सकता है वहीं उनकी जगह राजेश्वरी गायकवाड़ टीम का हिस्सा होंगी. बता दें कि भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त पहले ही बना ली है.

आईसीसी का ट्वीट

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज प्रिया पुनिया और जेमिमाह रोड्रिग्स टीम के 5 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई. पुनम राउत 15 रन बनाकर आउट हुई. मिताली राज 11 रन बनाकर आउट हुई.

हरमनप्रीत ने 38 रन बनाए

कप्तान हरमनप्रीत कौर 76 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुई. शिखा पांडे 40 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुई. दक्षिण अफ्रीका की ओर से मरिज़ने कप ने 3 विकेट, शबनम इस्माइल और अयाबोंगा खाका को 2-2 विकेट मिला. बता दें कि इससे पहले भारत ने दो वनडे वडोदरा में खेले थे जिसमें पहले मैच में 8 विकेट से और दूसरे मैच में 5 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर ली.

टीमें-

टीम इंडिया : प्रिया पुनिया, जेमिमाह रोड्रिग्स, पुनम राउत, मिताली राज (c), हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (w), शिखा पांडे, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, मानसी जोशी



दक्षिण अफ्रीका टीम : लिज़ेल ली, लॉरा वोल्वार्ड्ट, तृषा चेट्टी (w), मिग्नन डु प्रीज़, लारा गुडाल, सुने लुस (c), मरिज़ने कप, शबनम इस्माइल, नुमिसिसो शेन्जेस, तुमी सेखुखीन, अयाबोंगा खाका

ABOUT THE AUTHOR

...view details