दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsBAN: भारत ने जीता इंदौर टेस्ट, बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से दी मात - मेहमान टीम

भारत ने होल्कर स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से हरा दिया. सीरीज का दूसरा मैच 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुरू होगा, जो दोनों टीमों का पहला दिन-रात का टेस्ट मैच होगा.

INDvsBAN

By

Published : Nov 16, 2019, 3:58 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 11:50 PM IST

इंदौर: भारत ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से हरा सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत ने लगातार छठा टेस्ट मैच जीता है.

देखिए वीडियो

बांग्लादेश की टीम शनिवार को यहां मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 213 रनों पर ही ढेर हो गई. बांग्लादेश ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 493 रन बनाकर घोषित कर दी थी.

दूसरी पारी में मेहमान टीम के लिए सबसे अधिक रन मुश्फीकुर रहीम ने बनाए. उन्होंने 150 गेंदों पर सात चौके की मदद से 64 रन बनाए. रहीम के अलावा, लिटन दास ने 35 और मेहेदी हसन मिराज ने 38 रनों का योगदान दिया.

बीसीसीआई का ट्वीट
भारत की ओर से दूसरी पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार विकट चटकाए. रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को दो-दो विकेट मिले जबकि एक विकेट अनुभवी ईशांत शर्मा ने लिया.दूसरा टेस्ट मैच 22-26 नवम्बर तक कोलकाता में खेला जाएगा. यह भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट होगा.
Last Updated : Nov 16, 2019, 11:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details