इंदौर: भारत ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से हरा सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत ने लगातार छठा टेस्ट मैच जीता है.
INDvsBAN: भारत ने जीता इंदौर टेस्ट, बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से दी मात - मेहमान टीम
भारत ने होल्कर स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से हरा दिया. सीरीज का दूसरा मैच 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुरू होगा, जो दोनों टीमों का पहला दिन-रात का टेस्ट मैच होगा.
INDvsBAN
बांग्लादेश की टीम शनिवार को यहां मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 213 रनों पर ही ढेर हो गई. बांग्लादेश ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 493 रन बनाकर घोषित कर दी थी.
दूसरी पारी में मेहमान टीम के लिए सबसे अधिक रन मुश्फीकुर रहीम ने बनाए. उन्होंने 150 गेंदों पर सात चौके की मदद से 64 रन बनाए. रहीम के अलावा, लिटन दास ने 35 और मेहेदी हसन मिराज ने 38 रनों का योगदान दिया.
Last Updated : Nov 16, 2019, 11:50 PM IST