दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

तीसरे टेस्ट में भी 5 गेंदबाजों के साथ उतरेगा भारत - ravi shastri

तेज गेंदबाज उमेश यादव चोटिल होकर दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे और अगर वह सात जनवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट तक फिट नहीं हो पाते हैं तो टीम प्रबंधन नवदीप सैनी, टी नटराजन और शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को मौका दे सकता है.

जड्डू
जड्डू

By

Published : Dec 29, 2020, 9:34 PM IST

मेलबर्न :भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे और कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में भी वे पांच गेंदबाजों का इस्तेमाल करना जारी रखेंगे. भारतीय क्रिकेट टीम ने एडिलेड में मिली शर्मनाक हार का हिसाब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर चुकता कर लिया है. अपने कई अहम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.

रहाणे ने मैच के बाद कहा, "इस (पांच गेंदबाजों की) योजना ने हमारे लिए अच्छा काम किया है. हम एक आलराउंडर के बारे में सोच रहे थे और जडेजा हमारे लिए शानदार रहे हैं."

मोहम्मद सिराज और अजिंक्य रहाणे

कोच शास्त्री ने कहा, हां, " हम पांच गेंदबाजों के साथ उतरेंगे."

तेज गेंदबाज उमेश यादव चोटिल होकर दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे और अगर वह सात जनवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट तक फिट नहीं हो पाते हैं तो टीम प्रबंधन नवदीप सैनी, टी नटराजन और शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को मौका दे सकता है.

यह भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ फाफ का टूटा दोहरे शतक का सपना... इससे पहले ये खिलाड़ी भी 199 रनों पर हो चुके हैं आउट

शास्त्री ने कहा, "जडेजा एक बेहतरीन आलराउंडर है. इसलिए वह यहां हैं. वह पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. जब आप विदेश में खेलते हैं तो एक गेंदबाज के चोटिल होने के बाद दूसरे को मौका मिल सकता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details