हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम को 17 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलना है. ये कोई मामूली टेस्ट मैच नहीं है, ये है डे-नाइट टेस्ट मैच. ऑस्ट्रेलियाई टीम को भले ही ये मैच आसान प्रतीत हो रहा हो लेकिन भारतीय टीम के लिए ये कड़ी चुनौती है.
यह भी पढ़ें- इशांत की कमी खलेगी, टीम संयोजन पर अभी कोई फैसला नहीं : रहाणे
ऑस्ट्रेलिया टीम एक ऐसी टीम है जिसने दुनिया की किसी भी टीम के मुकाबले सबसे ज्यादा डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने आज तक कुल सात डे-नाइट टेस्ट खेले हैं और सभी मैच जीते हैं. सभी मैच उन्होंने सरजमीं पर ही खेले हैं, इसलिए कहा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए ये मुकाबला शायद थोड़ा आसान हो. वहीं, दूसरी ओर भारतीय टीम है. उन्होंने आज तक सिर्फ एक ही डे-नाइट टेस्ट खेला है. भारत ने अपने घरेलू मैदान कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ ये मैच साल 2019 में खेला था.