दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत 2021 टी20 विश्व कप की करेगा मेजबानी - Australia

भारत में क्रिकेट प्रेमियों को आईसीसी ने एक खुशखबरी दी है. 2021 में खेला जाने वाला आईसीसी टी20 विश्व कप भारत में होगा. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की बैठक में ये फैसला लिया गया है.

टी20 विश्व कप
टी20 विश्व कप

By

Published : Aug 7, 2020, 7:55 PM IST

Updated : Aug 7, 2020, 10:53 PM IST

दुबई: भारत ने शुक्रवार को टी20 विश्व कप 2021 के मेजबानी के अधिकार बरकरार रखे जबकि ऑस्ट्रेलिया में इस साल स्थगित हुआ ये टूर्नामेंट अब 2022 में होगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अपने बोर्ड की बैठक के बाद यह घोषणा की.

आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा ,"आईसीसी आज इसकी पुष्टि करती है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित हुआ टी20 विश्व कप 2020 अब 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होगा. भारत में टी20 विश्व कप 2021 पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा."

आईसीसी ने ये भी कहा कि अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाला महिलाओं का एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप कोरोना महामारी के व्यापक प्रभावों के कारण फरवरी मार्च 2022 तक स्थगित कर दिया गया है. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा ,"अब आईसीसी टूर्नामेंटों के भविष्य को लेकर तस्वीर साफ हो गई है जिससे सारे सदस्य देश स्थगित हुए अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट का कार्यक्रम तैयार कर सकते हैं."

उन्होंने कहा ,"टी20 विश्व कप 2021 पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारत में ही होगा जबकि ऑस्ट्रेलिया में 2022 में टूर्नामेंट होगा."

टी20 विश्व कप 2021 का प्रारूप 2020 की तरह होगा और जिन टीमों ने क्वालीफाई किया था, वे भारत में 2021 में खेलेंगी. ऑस्ट्रेलिया में 2022 में होने वाले टूर्नामेंट के लिए नए सिरे से क्वालीफिकेशन होगा.

टी20 विश्व कप

आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने पीटीआई को बताया ,"बीसीसीआई कभी भी 2022 में टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर उत्सुक नहीं था क्योंकि 2023 में भारत में एक दिवसीय विश्व कप होना ही है."

हालांकि महिला क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है क्योंकि विश्व कप एक साल के लिए टल गया. साहनी ने कहा कि इस फैसले से सभी देशों को सबसे बड़े टूर्नामेंट की तैयारी के लिए बेहतर अवसर मिलेगा. आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने कहा कि जब दुनिया के कई देश कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं तो क्वालीफायर समय पर कराना संभव नहीं था.

Last Updated : Aug 7, 2020, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details