नई दिल्ली : रोहित शर्मा ने इसी विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पारी को पसंदीदा पारी बताया है. रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट का अंत 648 रनों के साथ किया था. इसमें पाकिस्तान के खिलाफ लगाया गया शतक भी शामिल है.
भारत की सीमित ओवरों की टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा गेंदबाजी आक्रमण काफी शानदार था
रोहित ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के सवालों का जवाब देते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा, "विश्व कप में मेरा पसंदीदा शतक पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था. हालांकि वो टोटल कम था लेकिन परिस्थितयां काफी चुनौतीपूर्ण थीं और उनका गेंदबाजी आक्रमण काफी शानदार था."
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट पर 227 रनों पर सीमित कर दिया. मैच में युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लिए थे. वहीं भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए थे.
भारत को हालांकि इस छोटे से लक्ष्य में भी परेशानी हुई थी. वो लगातार विकेट खो रही थी. रोहित हालांकि एक छोर पर टिके रहे और 144 गेंदों पर 122 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. रोहित के बाद टीम के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए थे.
इससे पहले भारतीय टीम के सीमित ओवरों की टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के साथ बिताया गया उनका सर्वश्रेष्ठ पल उनका पहला दोहरा शतक है. रोहित ने वनडे में अपना पहला दोहरा शतक दो नवंबर 2013 को बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था. रोहित ने वनडे में कुल तीन दोहरे शतक लगाए हैं.