हैदराबाद : गुरुवार को आईसीसी ने जिंबाब्वे को निलंबित किया जिसके बाद से सवाल खड़े हो गए हैं कि भारत और जिंबाब्वे के बीच होने वाली सीरीज का क्या होगा. भारत और जिंबाब्वे के बीच टी-20 सीरीज जनवरी 2020 में खेला जाएगा. अगर जिंबाब्वे पर से निलंबन नहीं हटता है तो बीसीसीआई अब इस सीरीज को लेकर ऑक्टूबर में अपना फैसला सुनाएगा.
आपको बता दें कि आईसीसी ने जिंबाब्वे क्रिकेट टीम में उनके देश की सरकार के बढ़ते दखल को देखते हुए निलंबित किया है. जो आईसीसी की पॉलिसी के खिलाफ है. आर्टिकल 2.4(सी) और (डी) में लिखा है कि क्रिकेट बोर्ड से ये उम्मीद की जाती है कि उनके इलेक्शन फ्री और डेमोक्रेटिक हों.
निलंबित होने के बाद जिंबाब्वे-भारत सीरीज पर उठे सवाल, BCCI करेगा फैसला - ind vs zim
जनवरी 2020 में गुवाहाटी, इंदौर और पुणे में भारत और जिंबाब्वे के बीच टी-20 सीरीज खेली जानी थी. लेकिन अगर जिंबाब्वे पर लगा सस्पेंशन जारी रहा तो बीसीसीआई ऑक्टूबर में इस बारे में फैसला लेगा.
ms dhoni
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज के लिए इन श्रीलंकाई खिलाड़ियों को चुना
निलंबित चल रही जिंबाब्वे टीम के कारण भारत की सीरीज पर सवाल खड़े हो गए हैं. भारत और जिंबाब्वे के बीच टी-20 सीरीज पांच जनवरी, सात जनवरी और 10 जनवरी को होने वाली थी.